गुलमोहर तुम्हे मेरी कसम

गुलमोहर
तुम्हे मेरी कसम
सच सच बताना
तुम्हारे सलोने रूप की
छाव तले
जब शरमाई थी मैं
पहेली बार
क्या नही मची थी
केसरिया सनसनी तुम्हारे
मनभावन पत्तों के भीतर?
जब रखा था मैं ने
ज़िंदगी का पहला
गुलाबी प्रेम पृष्ट
क्या नही खिलखिलाई थी
तुम्हारी ललछोही कलियाँ?

गुलमोहर
सच सच बताना
जब पहली बार मेरे भीतर
लहरे उठी थी मासूम प्रेम की
तब तुम थे न मेरे साथ?
कितनी सिंदूरी पत्तियाँ
झरी थी तुमने मेरे उपर
जब मैं नितांत अकेली थी तो
क्यूँ नही बढ़ाया
अपना हाथ?

गुलमोहर
सच सच बताना
बस एप्रिल- मई में पनपते
प्यार के साथी हो?
जुलाइ-अगस्त के दिनो में
जब रोया मेरी आँखों का
सावन
तब क्यूँ नही आए
मुझे सहलाने?

गुलमोहर
सच सच बताना
क्या मेरा प्यार
खरा नही था?
क्या उस वक़्त तुम्हारा
तन हरा नही था,
क्या तब आकाश का सावन
तुम पर झरा नही था ?

कवियत्री – फाल्गुनी
(lokmat papar dec2010)

19 टिप्पणियां

  1. kshama said,

    मार्च 20, 2011 at 5:51 अपराह्न

    गुलमोहर
    सच सच बताना
    क्या मेरा प्यार
    खरा नही था?
    क्या उस वक़्त तुम्हारा
    तन हरा नही था,
    क्या तब आकाश का सावन
    तुम पर झरा नही था ?
    Bahut sundar rachana! Holi mubarak!

  2. मीनाक्षी said,

    मार्च 22, 2011 at 2:51 अपराह्न

    प्रकृति में छायावाद हमेशा मन को मोह जाता है… बहुत खूबसूरत कविता…

  3. मार्च 22, 2011 at 3:38 अपराह्न

    अति सुंदर और मनमोहक शब्द विन्यास.

    होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

    रामराम

  4. shalzmojo said,

    मार्च 22, 2011 at 3:57 अपराह्न

    wow – really beautiful!!

  5. मार्च 23, 2011 at 5:17 पूर्वाह्न

    बहुत ही कोमल प्यार का अहसास दिलाती हुई गुलमोहरी कविता । प्यार जो मिलन भी है और विरह भी । जिसमें दिल मिलते भी हैं और टूटते भी हैं ।

  6. मार्च 24, 2011 at 12:28 अपराह्न

    Bahut khub-
    “तुम्हारे सलोने रूप की
    छाव तले
    जब शरमाई थी मैं
    पहेली बार
    क्या नही मची थी
    केसरिया सनसनी तुम्हारे
    मनभावन पत्तों के भीतर?”

  7. Rakesh Rohit said,

    मार्च 26, 2011 at 4:36 अपराह्न

    प्यार और गुलमोहर का खूबसूरत संयोग बहुत मोहक है.

  8. अप्रैल 7, 2011 at 7:06 पूर्वाह्न

    aapko dobara padhne par bahut hi khushi hui ……….
    ek achchi kavita ke saath aagaz kiya aapne ..

  9. Rewa Smriti said,

    अप्रैल 27, 2011 at 1:09 अपराह्न

    कितनी सिंदूरी पत्तियाँ
    झरी थी तुमने मेरे उपर
    जब मैं नितांत अकेली थी तो
    क्यूँ नही बढ़ाया
    अपना हाथ?

    Yeh katu satya hai jise nazar andaz nahi kiya ja sakta hai…duniya ek tamasha hai…jise tamasha banana aur dekhna pasnd hai, lekin tamasha hote waqt sath dena pasnd nahi hai. isliye gao…”teri aawaaz pe koi na aaye to fir chal akela re….”

    rgds

  10. मई 21, 2011 at 2:56 अपराह्न

    लाजवाब रचना – अंतिम पंक्तियाँ तो बेमिशाल – पढवाने के लिए आभार

  11. Bhagwan Dass said,

    जून 3, 2011 at 10:09 पूर्वाह्न

    कितनी सिंदूरी पत्तियाँ
    झरी थी तुमने मेरे उपर
    जब मैं नितांत अकेली थी तो
    क्यूँ नही बढ़ाया
    अपना हाथ?

    very very good

  12. Bhagwan Dass said,

    जून 3, 2011 at 10:10 पूर्वाह्न

    गुलमोहर
    सच सच बताना
    क्या मेरा प्यार
    खरा नही था?
    क्या उस वक़्त तुम्हारा
    तन हरा नही था,
    क्या तब आकाश का सावन
    तुम पर झरा नही था ?
    Bahut sundar rachana!

  13. जून 4, 2014 at 2:52 अपराह्न

    ऐसा लग रहा है जैसे एक प्रकृति रुपी नारी ने अपना ह्रदया शब्दो के रूप मैं रख दिया हो .. बहुत खूब!!.

  14. जून 4, 2014 at 2:56 अपराह्न

    मेरी कविता की दुनिया का एक छोटा पुष्प

    Extension of agnipath kavita

  15. मई 31, 2019 at 1:15 अपराह्न

    बहुत बहुत आभार, यह कविता मेरी है, सालों तक फाल्गुनी के नाम से लिखती रही हूं…आज कुछ खोजते हुए यह पन्ना खुला तो देखा कि इतने गुणीजनों द्वारा सराही गई है मेरी रचना, सबका आभार, वेबदुनिया में मेरी गुलमोहर पर रची सभी रचनाएं पढ़ी जा सकती है.. यहां जो दी गई है वह भी… Smriti Aditya

    • mehek said,

      जून 1, 2019 at 3:36 पूर्वाह्न

      the original writer of this poem, its realy nice to see u here. and realy its a very beautiful poem with beautiful meaning. one of my friend had given me paper cutting of lokmat paper to read this poem as she knows my love for gulmohar. and i thought its worth shareing with all. thanks again, its simply wonderful. will definetly love to read other poems written by you faluniji.

  16. Sudha Singh said,

    फ़रवरी 1, 2020 at 12:26 अपराह्न

    Wahhhhhhhh गुलमोहर के माध्यम से बहुत खूब सूरत भावाभिव्यक्ति


Leave a reply to Rakesh Kaushik जवाब रद्द करें